धर्म/संस्कृति
बाबा केदार के कपाट खुलने की तैयारी,नियत समय 6:30 बजे खुलेंगे बाबा के द्वार, 16 लाख से अधिक तीर्थंयात्री करा चुके हैं पंजीकरण!
भगवान केदारनाथ की पँचमुखी डोली कल केदारनाथ धाम पहुंची जहां रावल केदारनाथ के रावल आवास पर डोली को बिश्राम विश्राम दिया गया,और आज सुबह 6,20 पर विधि विधान के साथ केदारनाथ के कपाट खोले जायगे कल डोली के साथ हजारों लोग केदारनाथ धाम पहुंचे,आज कपाट खुलने के दौरान सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी केदारनाथ में मौजूद रहेंगे ! डोली आज प्रातः 4 बजे सुबह वेदपाठियों व रावल की उपस्थिति में मन्दिर में विराजमान होगी । सुबह से ही केदार मन्दिर के कपाट खुलने की विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी और निर्धारित समय अनुसार आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे ।भोले नाथ के मंदिर को 11 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है !
केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी से मंदिर के चारो तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है जिससे यहां पर यात्रा व्यवस्था मे रहकर करने में कठिनाइयां सामने आ रही है
22 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन चार धाम यात्रा का शुभारम्भ हुआ…
22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई थी।और इसी के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए थे !और अब 25 अप्रैल को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
अब तक 16 लाख से अधिक लोग करा चुके हैं पंजीकरण,
आधिकारिक तौर पर, चार धाम यात्रा के लिए अब तक देश एवं विदेश से 16 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है। हलाकि सरकार के इंतजाम पूरे है, बावजूद इसके उत्तराखंड मे मौसम की अठखेलियों के चलते, आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार ने अन्य जरूरी सामान के अलावा गर्म कपड़े को पास रखने की अपील की गई है, ताकि ठंड के चलते होने वाली दिक्कतों से ही बचा जा सके !











