धर्म/संस्कृति
केदारनाथ सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण निर्माण कार्यों मे हो रही है दिक्कत, 25 अप्रैल को खुलेंगे केदार धाम के कपाट.. देखिये वीडियो
आज सुबह से बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है, गंगोत्री और तुंगनाथ मंदिर में बर्फबारी हो रही है, वहीं चार धाम यात्रा अपने अंतिम चरण मे है तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जिसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी तैयारियां तत्परता से की जा रही हैं,किन्तु केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने व भारी वर्फबारी होने के कारण किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, इसके बावजूद श्रमिकों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों में भी भारी वर्फबारी में कार्य किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया है की धाम में सुबह से ही वर्फबारी हो रही है, इसके बावजूद भी विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं में लगे श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिससे कि सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरस्त किया जा सके।











