धर्म/संस्कृति
“हर हर शम्भू ” केदारनाथ के कपाट खुलने के दौरान गूंजेगा के पांडा का गीत, 25 अप्रैल को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के द्वार..
चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है अब तक हजारों लोगों ने इस यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं, आगाम25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट को विधि विधान के साथ खोला जायगा और श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर पाएंगे,केदारनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ के मंदिर के द्वार खोलने के दौरान लोकप्रिय संगीत हर हर शंभू के बोल आपके कानों में सुनाई देंगे, आपको बता दें कि हर हर शंभू के लोकप्रिय गीत को अपनी आवाज देने वाली अभिलिप्सा पांडा कपाट खुलने के दौरान केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगी और अपनी आवाज से श्रद्धालुओं के बीच यह गीत सुना कर बाबा के भक्तो मे उत्साह भरेंगी !
इसके चलते अभिलिप्सा पांडा ने देहरादून में मुख्य मंत्री आवास में पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की, पुष्कर सिंह धामी ने फोन की आवाज और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ! इस अवसर पर अजय भी मौजूद रहे!











