Connect with us

धर्म/संस्कृति

साढ़े छै लाख तीर्थंयात्रियों ने किया चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण, ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा हेली सेवा के लिए

प्रदेश सरकार हर वर्ष चार धाम यात्रा को आयोजित करती है, इस बार भी इस यात्रा के लिए लोगो की इच्छा और उत्साह का अंदाजा इस प्रकार लगया जा सकता है की चार धाम यात्रा के लिए   शुरूआत में केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा के लिए पंजीकरण किया जा रहा था   लेकिन 15 मार्च से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू किये जाने के बाद,अब तक यात्रा के लिए 6.51 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 246983, बदरीनाथ में 20815, गंगोत्री में 100042 और यमुनोत्री में 98668 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है

।चारधाम यात्रा के लिए अब तक साढ़े छह लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। अब पर्यटन विभाग  यात्रा को पँख लगाने के लिए अप्रैल माह से  हेली सेवा की बुकिंग शुरू  करने जा रहा है  जिसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग शुरू करने की तैयारी की है, वही IRTCT बुकिंग के लिए ने पोर्टल के माध्यम  से पंजीकरण का ट्रायल शुरू कर दिया है, आपको बता दे की हेली सेवा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पर्यटन विभाग इस बार लोगो चार धाम यात्रा के उत्साह को देखते हुए तैयारीयों में जूता हुआ है, ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों की कोई परेशानी ना होने पाए!!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in धर्म/संस्कृति

Trending News

Follow Facebook Page