धर्म/संस्कृति
यमुनोत्री धाम में तीर्थंयात्रियों का हुजुम, पैदल मार्ग पर लगा लंबा जाम, श्रद्धांलुओं की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा!
पैदल मार्ग पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षाकर्मीयों की भी व्यवस्था चप्पे चप्पे पर है, लेकिन जाम लगने से पुलिस के लिए भी सुरक्षा और जाम में व्यवस्था बनाये रखना टेड़ी खीर साबित हो रही है क्योंकि स्थिति ही ऐसी है कि नीचे से और उपर से घोडे़,खच्चर,डंडी,कंडी,पैदल यात्री जब चलतें हैं, ऐसे ने संकरे मार्गो में स्थिति बेहद डरवानी होने लगती है !
चारधाम यात्रा को लेकर अच्छी खबर है,
यमुनोत्री और गंगोत्री में यात्रीयों की बढती संख्या को देखते हुये स्थानीय व्यापारी और पर्यटन रोजगार से जुड़े लोग खुश नज़र आ रहे है,वही बढ़ती यात्रियों की भीड़ के चलते यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर जाम लग रहा है,बतादें की यमुनोत्री धाम मे 167928और गंगोत्री धाम में 184512 यात्रीयों ने सोमवार तक दर्शन कर लिये थे।
यमुनोत्री धाम की यदि हम बात करें तो यहां आय दिन पैदल मार्ग पर जाम लगता है जिससे पैदल चल रहे यात्रीयों को भारी परेशानी होती है,यमुनोत्री पैदल मार्ग पर सबसे अधिक खराब स्थिति भंडेली गाड़ और भैरव घाटी सहित अन्य जगहों की भी है,जहां बेहद परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है ।
पैदल मार्ग पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षाकर्मीयों की भी व्यवस्था चप्पे चप्पे पर है, लेकिन जाम लगने से पुलिस के लिए भी सुरक्षा और जाम में व्यवस्था बनाये रखना टेड़ी खीर साबित हो रही है क्योंकि स्थिति ही ऐसी है कि नीचे से और उपर से घोडे़,खच्चर,डंडी,कंडी,पैदल यात्री जब चलतें हैं, ऐसे ने संकरे मार्गो में स्थिति बेहद डरवानी होने लगती है !











