धर्म/संस्कृति
चारधाम यात्रा का पहला दल,हरिद्वार से गंगा स्नान कर हुआ रवाना.. 22 अप्रैल को गंगोत्री,और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू होगा चारधाम यात्रा का आगाज…
धर्मनगरी हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए पहला दल गंगा स्नान कर रवाना हो गया है। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा की शुरुआत हो जाएगी जिसके लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं को लेकर गाड़ियां हरिद्वार से चारधामों के लिए रवाना हो गई है। अलग अलग राज्यों से आये श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।उत्तराखंड में 22 अप्रैल को चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है जिसके लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार से लाखो की संख्या में श्रद्धालु ने माँ माया देवी मंदिर में दर्शन कर अपनी यात्रा की प्रारंभ कर दिया। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जायेगे 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार पहुँचे यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है साथ ही सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को लेकर यात्रियों ने उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड सरकार की अतिथि देवो भवः की तैयारीया पूर्ण
उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली है विगत दिनों हुए बरवाली ने सरकार की जरूर बढ़ा दी हैं मार्गो में हुई बर्फबारी को,युद्ध स्तर पर हटाने की शुरुआत कर दी गई है, यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई असुविधा ना हो इसके लिए खासतौर पर पीडब्ल्यूडी, पर्यटन, पेयजल, और पशुपालन विभाग यात्रा की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है, ताकि पिछले साल की तरह इस साल यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, हालांकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का दावा है कि यात्रा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है











