उत्तराखण्ड
भारतवर्ष का एकमात्र मंदिर जहां मिलेगी आपको राहु दोष से मुक्ति
जीवन में स्थिरता का होना जरूरी है,जीवन में किसी भी रूप में जब अस्थिरता जन्म लेती है तो उसके घातक परिणाम देखने को मिलते हैं ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखे तो ग्रह दशाओ का मानव जीवन में अनुकूल होना भी जरूरी है ऐसा ना होने पर भी समस्याएं आने लगती है ,वही अगर बात राहु ग्रह की करे तो राहु दोष व्यक्ति की मानसिक रूप से परेशानियां बढ़ता है और अगर राहु आपके अनुकूल हैं तो आप इसके द्वारा दिए सुखद परिणाम से आप भी हैरान हो सकते है
पौड़ी जिले से 150 किलोमीटर दूर सियोलीगढ़ और नवालिका नदियों के संगम पर स्थित राहु देव मंदिर पूरे देश में यह एक अकेला मंदिर है जहां राहु की पूजा की जाती है कहा जाता है की जब समुद्र मंथन के दौरान राहु ने छल से अमृत पान कर लिया तब भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से उनका सर धड़ से अलग कर दिया था माना जाता है इसी स्थान पर राहु देव का सर गिरा था जहां आज राहु मंदिर की स्थापना की गई है इस मंदिर में भगवान शंकर के साथ राहु की सिर विहीन मूर्ति स्थापित है ,ऐसी मान्यता है की यहां पर विधि विधान से पूजा करने पर राहु और केतु के साथ शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है ,लोक मतानुसार आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था जब शंकराचार्य हिमालय पर आए तो उन्हें क्षेत्र पर राहु का प्रभाव का आभास हुआ इसके बाद उन्होंने राहु के मंदिर का निर्माण कराया था,वही मंदिर के इतिहास में पाडवो का जिक्र भी मीलता है।
लोक कल्याण के लिए आदि शंकराचार्य ने कराया मंदिर का निर्माण
राहु दोष और निवारण
राहु दोष और इसके प्रभाव से लोग वाकिफ हैं,और इसे शांत करने के लिए लोग तमाम उपाय व अनुष्ठान करते हैं, लेकिन देवभूमि के पौड़ी जिले के अंतर्गत एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां भगवान के दर्शन करने मात्र से ही राहू दोष से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है आपको बता दें की पौड़ी जिले के पैठणी गांव में प्राचीन राहु मंदिर है स्थापित है, इस मंदिर में भगवान महादेव की पूजा होती है, साथ ही राहु की तपोभूमि भी इसे माना जाता है।भगवान शिव की घोर तपस्या भी राहु द्वारा यही की गई थी इसलिए राहु दोष निवारण के लिए इस मंदिर में पूजा अर्चना करना फलदाई है अगर आप भी राहु दोष से पीड़ित हैं तो चले आइए देवभूमि के पैठाणी गांव निश्चित ही राहु देवता के इस मंदिर में जहां आपको भगवान शिव और राहू देव का आशीर्वाद मिलेगा।
ऐसे पहुंचे राहु मंदिर
निकटतम हवाई अड्डा: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून, उत्तराखंड
निकटतम रेलवे स्टेशन : कोटद्वार स्टेशन,















