धर्म/संस्कृति
श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू, शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, भगवान गणेश की विशाल मूर्ति करेगी अगुवाई…
श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर हल्द्वानी में भव्य शोभायात्रा को लेकर श्री बालाजी मंदिर समिति रुपनगर में एक बैठक के दौरान कार्यक्रम संरक्षक अपूर्व जोशी ने बताया कि 21 वर्षों से श्री बालाजी महाराज की संपूर्ण दरबार के साथ पूजा अर्चना होती आ रही है और विगत 10 वर्षों से लगातार हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस वर्ष और बरसों से अधिक धूमधाम हर्षोल्लास के साथ श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है!
मंदिर व्यवस्थापक महंत पूरन चंद पाठक ने बताया कि इस कलयुग के प्रमुख देवता हनुमान जी हैं माता सीता ब शिव जी के आशीर्वाद से हनुमान जी इस कलयुग के प्रकट देवता है इनकी आराधना करने से ग्रह पीड़ा दूर होती है, पित्र दोष में शांति मिलती है, और सभी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है, क्योंकि हनुमान जी से जुड़ी हुई जितनी भी रचनाएं हैं वह सब वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मान्य हैं इसलिए हनुमान जी की आराधना करना सर्वश्रेष्ठ है, हनुमान जन्मोत्सव पर सभी लोगों को हनुमान मंदिर जाकर एक घी का दिया अवश्य जलाना चाहिए जिससे भगवान श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सके!
ये रहेगी शोभायात्रा रुपरेखा…
कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि 5 अप्रैल 2023 को दिन में 3:30 से भव्य शोभायात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर मंगल पड़ाव सिंधी चौराहा कालाढूंगी चौराहा जेल रोड चौराहा मुखानी चौराहा हीरा नगर चौराहा मुख्य मार्ग से होते हुए श्री बालाजी मंदिर रूपनगर पर संपन्न होगी तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है शोभा यात्रा का शुभारंभ राज्यमंत्री माननीय अजय भट्ट ,कालाढूंगी विधायक माननीय बंशीधर भगत , हल्द्वानी विधायक माननीय सुमित हृदेश हल्द्वानी, महापौर जोगेंद्र सिंह रौतेला के द्वारा ध्वज पूजन कर किया जाएगा 6 अप्रैल 2023 प्रातः 9:00 से श्री सुंदरकांड पाठ किया जाएगा 11:30 से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है शाम 7:30 बजे से बालाजी महाराज का विशाल दरबार सजाया जाएगा जिसमें बाहर के आए कलाकारों के द्वारा बालाजी महाराज के भजनों के द्वारा गुणगान बालाजी महाराज की इच्छा तक किया जाएगा तत्पश्चात महा आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा जिसमें चूरमे का लड्डू का भोग लगाया जायेगा!
शोभायात्रा मैं यह रहेगा खास आकर्षण…..
महंत पूर्ण पाठक ने बताया कि इस बार शोभायात्रा को भव्य रुप दिया जा रहा है जिसके लिए बाहर के कलाकारों द्वारा 15 फुट के श्री गणेश जी की प्रतिमा पूरी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगी और साथ में वाहन दो मूषक भी शोभा यात्रा का हिस्सा होंगे वही मुख्य रूप से भगवान श्री रामचंद्र जी हनुमान जी के 7 भाइयों के साथ, बांके बिहारी की रासलीला, और भोलेनाथ का अघोरी रूप आने वाले भक्तों को अपनी ओर जरूर आकर्षित करेगा इसके साथ ही बालाजी महाराज का भव्य दरबार के साथ शोभायात्रा को भव्य रुप दिया जा रहा है!











