धर्म/संस्कृति
काशीपुर का ऐतिहासिक चैती मेले की तैयारियां पूरी 22 मार्च से शुरू होगा मेला
काशीपुर का प्रसिद्ध चैती मेला इस वर्ष और भी भव्य और विशाल रूप से आयोजित किया जाएगा। आगामी 22 मार्च से आरंभ होने वाले चैती मेले में सभी व्यवस्थाओ पर पैनी नजर रखी जा रही है ,ताकी यहां आने वाले श्रृद्धालु व कारोबारियों को किसी भी तरह की परेशानी का समना ना करना पड़े। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को मेलाधिकारी नियुक्त किया गया है,अभय प्रताप सिंह ने तयारियो के बाबत बताया की वर्षों से चैती मेले का आयोजन होता आ रहा है , जहां सुरक्षा के मद्देनजर इस बार दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से पूरे मेले की मॉनिटरिंग की जाएगी। मेले में वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के साथ ही पर्याप्त मात्रा में सादी वर्दी में जवान तैनात किये जाएंगे तथा महिला-पुरुष पीआरडी को भी मुस्तैदी से ड्यूटी पर लगाया जाएगा ताकी मेले में असामाजिक तत्वों और जेबकतरों पर पैनी निगाह रखी जा सके । मेलाधिकारी ने कहा कि मेले में दुकान लगाने के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। नियमानुसार दुकानें लगवाई जाएंगी। मेला परिसर के बाहर किसी भी तरह का फड़ व दुकान लगाना वर्जित होगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रयास रहेगा कि मेले में किसी को भी किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े,और सफलता पूर्वक मेले का आयोजन किया जा सके।



