Connect with us

खेल/मनोरंजन

कुमाऊं द्वार महोत्सव का आगाज » कल से शुरू होगा गायकी का आखाडा……

7अप्रैल यानी वाले कल से अगले 5 दिनों तक हल्द्वानी की जनता जहां अपने पासिंदीदा कलाकारों की धुनों पर झूमती नजर आएगी,वही इंतजार रहेगा पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीवाल के आने का, हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में कल से कुमाऊं द्वार का आगाज होने जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारो का जमवाड़ा रहेगा, जो अपने गायकी के अंदाज से हल्द्वानी की जनता को थिरकने पर मजबूर करने को तैयार है, वही स्टार नाइट के दौरान भारतीय प्रसिद्ध पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल जनता के बीच मौजूद रहेंगे ,


एक प्रेस वार्ता के दौरान कुमाऊ
महोत्सव के संचालक और गायक गोविंद दिगारी ने बताया कि आयोजित महोत्सव में अगले 5 दिन तक हल्द्वानी के लोगो को उत्तराखंड से विभिन्न कलाकारों को सुनने का मौका मिलेगा, वही पवन दीप राजन और अरुणिता काज़िलाल 11 अप्रैल को हल्द्वानी कल से जुड़ें कुमाऊं द्वार महोत्सव के कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, और आईजी ब्लूश आनंद भरणे द्वारा विधिवत रूप से उपस्थित होंगे! वही अपने उत्तराखंड संस्कृति से जुड़े उत्पाद और खाद्य पदार्थ स्टॉल मौजूद रहेंगे जहां लोग अपने तनाव से अपने पसंदीदा कलाकारों को मांगते हैं अपनी पहाड़ी शैली के परिधान और स्वाद का आनंद भी ले सकते हैं!
प्रेस वार्ता में गायक कलाकार इंदर आर्य, खुशी जोशी दिगारी, चंद्र प्रकाश, राकेश खनवाल आदि गायक कलाकार उपस्थित थे!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in खेल/मनोरंजन

Trending News

Follow Facebook Page