खेल/मनोरंजन
अरुनीता -पवन की जोड़ी ने हल्द्वानी मे अपनी गायकी से मचाया धमाल..
क्रिशया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव का कल समापन हो गया है हल्द्वानी में जहां कुमाऊं और गढ़वाल से आए दर्जनों लोग गायकों ने अपनी अपनी आवाज का जादू बिखेरा, जिसे कुमाऊं और गढ़वाल की भाषाओं के प्रसिद्ध गानों को दूर-दूर तक लोगों ने सुना वही पवनदीप राजन और अरुनीता कांजीवाल ने अपने गानों से धमाल मचाया जहां जहां एक से बढ़कर एक गीतों ने हल्द्वानी की जनता को झूमने पर मजबूर किया!
पवनदीप और अरूनीता कांजीलाल ने साझा की अपनी बात
पवनदीप राजन ने कहा की उत्तराखंड मेरा घर है, आज हल्द्वानी में मेरा पहला कार्यक्रम है, jo मेरे लिए बहुत खुशी का पल है,बीते कुछ समय में नई युवा पीढ़ी की भी सोच में बदलाव आया है,अब बॉलीवुड के साथ-साथ उत्तराखंड प्रतिदिन लोग आकर्षित हो रहे हैं,जिसके चलते उत्तराखंड संगीत के क्षेत्र में नए नाम जुड़े हैं, पवन दीप ने कहा कि जो भी संगीत कलाकार क्षेत्र में आ रहे हैं बस वह कोशिश करते रहे रियाज में अपना विशेष ध्यान दें !
वही अरुनीता कांजीवाल ने कहा की उत्तराखंड पहाड़ो से घिरा स्वर्ग जैसा है, हल्द्वानी आ कर बहुत अच्छा लगा हल्द्वानी शहर में पहला होने जा रहा है जिसको लेकर बहुत हो उत्सुकता है!
पवन और अरुनीता के गानो पर झूम उठा हल्द्वानी..
अरुनीता कांजिलाल को देखने के लिए एम बी इंटर कॉलेज के मैदान में हुजूम उमड़ पड़ा, जहां सड़क पर भारी जाम की दिक्कत का सामना भी लोगों को करना पड़ा लेकिन पवनदीप राजन और और अनीता को सुनने के लिए लोगों ने इसकी परवाह भी नहीं की और पूरे मैदान में भारी जनसैलाब देखा गया वही सबसे ज्यादा उत्साह यूथ में दिखाई दिया,पवनदीप के गीतों पर जिसे जहां जगह मिली उसने वही थिरकना शुरु कर दिया!
एफ वी ओ :: कुमाऊं द्वार महोत्सव भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन हल्द्वानी की जनता को भरपूर तरीके से रिफ्रेश कर गया है, इंडियन आइडल फेम पवन दीप और अरुनीता को सुनने के लिए देर रात तक लोग मैदान में जमे रहे, इस तरह के आयोजन कुमाऊं और गढ़वाल के कलाकारों को एक मंच तो दे ही रहे हैं, बल्कि अपने पहाड़ और संस्कृति को भी प्रसारित कर रहे है! उत्तराखंड के अपने प्रतिभाओं को लेकर सामने आ रहे हैं, निश्चित ही प्रतीत होता है, की उत्तराखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरुरत है,उन्हें एक मंच की जिससे उनकी प्रतिभा को भी पंख लग सके !











