खेल/मनोरंजन
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पहुंची जेल,कैदियों के संग खेला क्रिकेट,देखिये पूरी खबर
जिला जेल में मंत्री रेखा आर्य ने कैदियों के साथ खेला क्रिकेट वही महिला कैदियों ने भी अपनी समस्या को लेकर दिया ज्ञापन
हरिद्वार रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में जेल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य कैदियों के साथ क्रिकेट खेलती नजर आई दरअसल जेल दिवस के मौके पर रोशनाबाद जेल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे इस मौके पर जेल कारागार के ही मैदान में एक क्रिकेट मैच भी कैदियों के बीच होना था और क्रिकेट मैच का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया उद्घाटन के मौके पर उन्होंने अपने बल्ले से कई शॉट्स लगाए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को अपने बीच देखकर कैदी भी उत्साह से लबरेज नज़र आये,वही महिला कैदियों द्वारा रेखा आर्य को अपने अनेको समस्या अवगत कराया और उसके बावत ज्ञापन दिया,रेखा आर्य ने महिला कैदियों को जल्द उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया!
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार जेल में आयोजित कार्यक्रम का अनुभव साझा करते हुए कहा की स्पोर्ट्स अच्छी सोच और स्वास्थ्य का निर्माण करता है, जेल में इस प्रकार के आयोजन से कैदी अपने बीते बुरे समय को भूलकर समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बन सकेंगे! जिससे वाह देश समाज के हित में अग्रसर हो सकेंगे!












