खेल/मनोरंजन
“कुमाऊं द्वार महोत्सव” हल्द्वानी में पवनदीप राजन और अरुनीता कांजीलाल की जोड़ी मचाएगी धमाल
हल्द्वानी शहर में पांच दिवसीय “कुमाऊं द्वार महोत्सव 2023” होने जा रहा है, जहां कुमाऊं और गढ़वाल से आने वाले लोक गायक का जमवाड़ा रहेगा जो हल्द्वानी की जनता को अपनी धुन पर नाचने को मजबूर कर देंगे ! वही स्टार नाईट के दौरान बॉलीबुड सिंगर पवनदीप राजन और अरुनीता कांजिलाल की सुपरहिट जोड़ी बॉलीबुड गानो पर धूम मचाने आ रही है!
आपको बता की कुमाऊं द्वार महोत्सव 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक एम बी इंटर कॉलेज के मैदान मे आयोजित किया जा रहा है, जहां उत्तराखंड लोक गायक ललित मोहन जोशी, खुशी जोशी दिगारी, कल्पना चौहान, इन्दर आर्य सहित दो दर्जन से अधिक कलाकार अपनी गायकी से इस महोत्सव को यादगार बनाने आ रहे है, कुमाऊं द्वार महोत्सव को लेकर गायक गोविंद दिगारी ने कहा कि इस हल्द्वानी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायको को आमंत्रित किया गया है, वही 11 अप्रैल पवनदीप राजन और और अरुनीता कांजिलाल का कार्यक्रम नियत है,साथ ही कलाकारों को भी मंच एक पहल शुरू की जा रही है!
तो हो जाइए तैयार हल्द्वानी में अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ जुड़ने के लिए…..











