Connect with us

खेल/मनोरंजन

क्वीन्स स्कूल,ने अंडर -14 फुटबॉल प्रतियोगिता में मारी बाज़ी,

द्रोणाचार्य अकैडमी द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

हरिद्वार के ज्वालापुर इंटर कॉलेज मैदान में द्रोणाचार्य अकैडमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता  का विधिवत समापन हुआ, उक्त प्रतियोगिता में अंडर- 14 और अंडर -17 दोनों वर्गों की 32 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें अंडर 14 में प्रथम स्थान पर रहे क्वींस अकैडमी हल्द्वानी के खिलाड़ी  प्रतियोगिता ट्राफी को अपने नाम करने में सफल रहे, वही द्वितीय स्थान डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया!  अंडर-17 की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व वात्सल्य वाटिका बहादराबाद एवं द्वितीय स्थान वेजिटेरियन स्पोर्टस क्लब के द्वारा प्राप्त किया गया !  

एकेडमी संचालक हेमंत सैनी ने कहा की संस्था में  गरीब परिवेश से जुड़े हुए बच्चों की प्रतिभा को सभी के साथ आगे बढ़ाने का एकेडमी द्वारा निरंतर  प्रयास किया जा रहा है,खेल में सभी प्रकार की गतिविधियों को सिखाने एवं  अंडर 14 अंडर 17 की टीम को खेलने के लिए नियम और डिसिप्लिन सहित खेल की बारीकीयों से अवगत कराया जा रहा है!

क्वीन्स पब्लिक स्कूल के बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल आर पी सिंह अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी, जरुरी है,शिक्षा और खेल दो अलग पहलू हैं, जिसको सही तरिके से अमल में लाया जाए तो विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है,! और स्कूल द्वारा बच्चों की प्रतिभाओ को समझते हुए उस दिशा बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है,! ताकि बच्चे उत्तम खेल का प्रदर्शन कर सके !

स्कूल प्रबंधन के साथ सभी अध्यापको ने भी बच्चों के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी !

  आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य रूप से निराला धाम के महामंडलेश्वर नित्यानंद स्वामी, शुभम गिरी महाराज, ऋभ वशिष्ठ, स्वामी ओमानंद, कुंती नमन कॉलेज के सांस्थापक बलवीर सैनी,  आस्था फाउंडेशन रुड़की से अमित सैनी  हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, हरिद्वार जिले के पूर्व महामंत्री नितिन चौहान एवं सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे !

   

!         

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in खेल/मनोरंजन

Trending News

Follow Facebook Page