खेल/मनोरंजन
लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित समर कैंप की शुरुआत, बच्चे उत्साहित जमकर मचाया धमाल ….
स्कूलों में अब समर वेकेशन शुरू हो चुके है वही छुट्टीयो को लेकर बच्चों में भी काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है, बढ़ते तापमान के बीच अब स्कूलों में छुट्टियां पड़नी शुरू हो चुकी है इसी के चलते हल्द्वानी के प्रतिष्ठित लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल ने भी एक सप्ताह का समर कैम्प शुरू किया है,आज समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक मोहित शर्मा जी और प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित करके किया ।

समर कैंप को लेकर बच्चों में उत्साह
स्कूल में आयोजित समर कैंप को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए आयोजित समर कैंप को बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ एक्टिविटी और क्रिएटिविटी को शामिल कर खेल में शिक्षा थीम पर आधारित किया गया जिसका बच्चे भी लुफ्त उठाते नज़र आये आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई एक्टिविटी रखे गए हैं। जिसमें डांस, म्यूजिक, स्केटिंग, योग प्रशिक्षण, पेंटिंग, मार्शलआर्ट, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस आदि हैं।जिसमें बच्चों के लिए कई एक्टिविटी प्रोग्राम रखे गए हैं। समर कैंप में बच्चों को खेल खेल में संज्ञा सर्वनाम क्रिया विशेषण और अंग्रेजी के शब्दों से वाक्य बनाना, भाग देना जैसे परम्परागत शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। क्लास 1,2,3 के बच्चों को कागज की नाव बनाना गीता मैम ,अलका मैम ने खेल खेल में इंग्लिश के सेंटेंस बनाने सिखाएं । बच्चों ने काफी मजे किए और गेम्स भी खेलें।


लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मोहित शर्मा ने इस दौरान कहाँ की समर कैंप बच्चों के मन से पढ़ाई का डर दूर करता है.वही नयी गतिविधियां सीखने को मिलती हैं. समर कैंप में हिस्सा लेने से बच्चों में हेल्पिंग नेचर, स्पीकिंग के साथ अन्य एक्टिविटी में बदलाव देखा गया है, वही समर कैंप बच्चों को फोन व कंप्यूटर से दूर करने का अच्छा मौका है. समर कैंप में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और नयी सोच विकसित होती है. इससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेदनात्मक विकास होता है.


लक्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल विभा शर्मा ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा की समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। कैंप में अन्य दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, जिससे हैवी सिलेबस का प्रेशर कम हो जाता है।समर कैंप उन बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है, जो स्कूल जाने में हिचकिचाते हैं। बच्चों के बीच मौजमस्ती के साथ बच्चे के अंदर का हेजिटेशन (हिचक) कम हो जाता है ! स्कूल इस समर कैम्प एक्टिविटी को करने के लिए काफी उत्साहित है, हमें उम्मीद है की इस समर कैंप का बच्चे पूरा आनंद उठाएंगे, वही यह कैम्प बच्चों शारीरिक और मानसिक विकास मे सहायक होगा !
इस दौरान स्कूल की अध्यापिका नीलम और दीक्षा ने बच्चों को क्राफ्टिंग सिखाई।वही कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन,समस्त स्टॉफ के साथ साथ भाकुनी जी, डॉ रश्मि गोयल, इंदु जी, पूजा जी, भूमिका जी, शोभा जी, प्रसन्ना जी, निकिता जी, पूनम जी, प्रभा जी, ज्योति जी , मंजुला जी आदि अध्यापिकाएं मौजूद रही !












