Connect with us

Uncategorized

कैसे लगी नादेही शुगर मिल के टरबाइन में आग,विधायक आदेश चौहान मौके पर किया मुआयना!

सुबह चार बजे लगी आज जान माल का नुकसान नहीं

-जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में नादेही शुगरमिल में आग लगने की खबर आ रही है,जंहा आज सुबह लगभग 4 बजे गन्ना फेक्ट्री के टरबाइन मशीन में आग लग गई जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया,जैसे बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया, अच्छी बात यह है कि iइसमें किसी के भी हताहत कि कोई सुचना नहीं है!

आपको बता दे आज सुबह नादेही शुगरमिल में तकनीकी खराबी के चलते टरवाइन मशीन में आग लग गई जिसके कारण फैक्ट्री प्रशासन ने गन्ना मिल को बंद कर दिया,जहाँ मिल में अपनी गन्ने की फसल लाये गुस्साए किसानों ने जी एम आफिस का घेराब किया और जमकर नारेबाजी की तथा फेक्ट्री को जल्दी खोलने की माँग करने लगे, वही क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने फेक्ट्री बंद है, मिलने पर ,जी एम शुगरमिल ओर चीफ इंजीनियर को बुलाकर नाराजगी जाहिर कर कहा की मिल में सफाई की व्यवस्था ठीक नही है, बगास गिरने के कारण शार्ट से आग लगी हैं, वंही शुगर मिल जी एम विवेक प्रकाश ने बताया कि आज सुबह शार्ट सर्किट के कारण टर वाइन मशीन के नीचे प्लेटफार्म में आग लग गई थी जिसे बुझा दिया गया था टर वाइन मशीन में कुछ फाल्ट हो गया था जिसका समान मंगाया गया है टरवाइन इंजीनियर लगे हुए है और प्रयास है जल्द ही मिल को चलाया जाएगा मिल प्रसाशन आश्वास्त किया की आज शाम 9 बजे तक मिल को सुचारु रूप से चला दिया जायगा बात कही गई है!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page