उत्तराखण्ड
101 परिवारों की लौटेगी मुस्कान, लापता अपनों का पता लगाएगी पुलिस चलाएगी अभियान…. देखिये रिपोर्ट

लापता रिश्ते और गुमनाम रास्ते,अपनों से बिछड़ने का दर्द लफ्जों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. लापता – गुमशुदा के फोटो थानो और चौकियो की दिवार पर चिपके धूल फाँक रहे हैं ! और परिजन हर रोज पुलिस और घर की दहलीज पर टकटकी लगाए उनकी राह ताकते रहते है,उनके इसी दर्द को समझा उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर की पुलिस ने ! आपको बता दे की जिले की पुलिस बीते तीन महीने में लापता हुए 101 लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाने जा रही है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द सभी लापता लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम करेंगे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऊधम सिंह नगर जिले में 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक जिले से 193 लोग लापता हुए थे.
आंकड़ों के मुताबिक, जिले की 8 कोतवाली और 9 थाना क्षेत्रों से जनवरी से लेकर मार्च तक 49 पुरुष, 109 महिलाएं, 8 नाबालिग लड़के और 27 नाबालिग लड़कियां लापता हुई थीं. इनमें से पुलिस ने 26 पुरुषों, 39 महिलाओं, 6 नाबालिग लड़के और 21 नाबालिग लड़कियों को कड़ी मेहनत के बाद बरामद कर लिया था, लेकिन 23 पुरुषों, 70 महिलाएं , दो नाबालिग लड़के और 6 नाबालिग लड़कियां अब भी लापता हैं. जिला पुलिस अब इन लापता लोगों को ढूंढ निकालने के लिए अभियान चलाने जा रही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि ऊधम सिंह नगर जिले में 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक कुल 193 लोग लापता हुए थे, जिसमें से 92 लोगों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अब 101 लापता लोगों की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा70 महिलाएं लापता है एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि हमारी टीम ने 27 लापता नाबालिग लड़कियों में से 21 को बरामद कर लिया है, जबकि 8 लापता नाबालिग लड़कों में से 6 को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हमारी टीमें लापता लोगों की बरामदगी के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन सभी 101 लोगों को जल्द ही उनके परिवार से मिला दिया जाएगा.
नीचे ही उधम सिंह नगर पुलिस का यह सकारात्मक कदम होगा जब बिछड़े हुए परिवार आपस में मिल सकेंगे, कारण जो भी रहा हो लेकिन जब अपने और परिजनों के पास पुलिस ही एकमात्र सहारा हो, और पुलिस पर यह विश्वास द्वारा और मजबूत होता है समूचे प्रदेश में इस तरह की मुहिम को अमल में लाना चाहिए, !
आपकी इस बारे में क्या राय है कृपया व्हाट्सएप ऑफ, और कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए ! आपकी अमूल्य राय एक नई सोच को जन्म दे सकती है !











