उत्तराखण्ड
आखिर कहाँ उठे अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर विरोध के स्वर….. देखिये खबर
स्लग – जौलीग्रांट हवाई अड्डे के नामकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू।
प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा अब जौलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है..इसके चलते यूकेडी दल द्वारा कोटद्वार तहसील परिषर में सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया…जिसके बाद उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा..इस दौरान यूकेडी के द्वारा मांग की गई है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम उत्तराखंड के ही किसी महापुरषो के नाम पर ही रखा जाए।
इस दौरान यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री महेंद्र रावत ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई के नाम पर तो सैकड़ो योजनाओं में नाम चल रहा है..लेकिन हमारी मांग है कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे के नाम उत्तराखंड के निवासी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी या सीडीएस जनरल स्व.विपिन रावत के नाम पर रखा जाए।











