उत्तराखण्ड
सीएम धामी बागेश्वर रवाना, सभी कैबिनेट मंत्रियों ने किये कार्यक्रम रद्द, 3 दिन का राजकीय शोक घोषित!
चंदन रामदास को दोपहर 1:00 बजे के करीब तबियत बिगड़ने के चलते जिला अस्पताल बागेश्वर में ले जाया गया कराया गया था,जहाँ उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, उपचार के दौरान चन्दन रामदास ने दम तोड़ दिया, बागेश्वर सीएमओ डीपी जोशी ने मंत्री चन्दन रामदास के निधन की पुष्टि की है !
खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं, सभी मंत्रियों ने अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है ! चंदा रामदास लंबे समय से बीमार चल रहे थे, कुछ समय पहले दिल्ली से इलाज कर वापस लौटे थे, उन्हें सांस लेने में दिक्कत की समस्या आ रही थी,इन दिनों वह अपने गृह क्षेत्र बागेश्वर के दौरे पर थे!
प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
कैबिनेट मंत्री चंदन दास के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 26 से 28 अप्रैल तक राजकीय शोक रहेगा।
पुष्कर धामी ने ट्वीट कर प्रकट की शोक सवेदनाये
कैबिनेट मंत्री के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि ‘मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी चंदन रामदास के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूर्ण क्षति है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजन और समर्थकों को असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।











