Connect with us

उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास के निधन पर मुख्यमंत्री समेत राजनेताओं ने दी शोक संवेदनाएं .

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंदन राम के निधन पर ट्वीट कर खेद जताया है. मुख्यमंत्री धामी ने चंदन राम के निधन पर गहरा दुख जताते हुए लिखा, “मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ

रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर मंत्री रेखा आर्या ने जताया शोक, राज्य के लिए बताया अपूरणीय क्षति, सभी निर्धारित कार्यक्रम किए रद्द ,धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर मंत्री रेखा आर्या ने शोक वक्त किया है।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व संपूर्ण परिवार को यह दुख सहने की अपार शक्ति प्रदान करने की कामना की है।उन्होंने कहा कि हमने आज एक सरल और संजीदा स्वभाव के नेता को खो दिया दिया है।कहा कि दास जी का असमय चले जाना प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

ऋतू खंडूरी, विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और बागेश्वर विधानसभा से विधायक चन्दन राम दास की आकस्मिक मृत्यु पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की,चंदन राम दास जी काफी सरल और सौम्य स्वभाव के थे, उनकी असमायिक मृत्यु की खबर काफी दुखद और दर्दनाक है। उन्होंने चंदन राम दास को याद करते हुए कहा कि जब वह यमकेश्वर से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे तो चंदन राम दास जी ने उन्हें सदन और विधायकों के काफी गुण सिखाए वे युवा विधायको की काफी मदद की थी। ऋतू खंडूरी ने कहा कि उनका असमय निधन से पूरे प्रदेश में अपूरणीय क्षति हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर विकलांग आत्मा को शांति और उनके शोकाकुल परिवार और सन्तान को शोक सहन करने की शक्ति दें।

रमेश पोखरियाल, निशंक पूर्व सी एम

रमेश पोखरियाल निशंक ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की यह राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। वह गरीब, और कमजोर वर्गों के समाधान के लिए हमेशा सक्रिय रहे ,स्व.चंदन रामदास जी को याद करते हुए डा. निशंक ने कहा कि वह अविभाजित यूपी के समय से संगठन के लिए साथ में काम कर रहे थे । वह हमेशा जनमुद्दों को लेकर संजीदा रहे हैं। उत्तराखंड बनने के बाद अब उन्हें मंत्री के रूप में सेवा करने का मौका मिला तो वह जन सरोकारों के लिए अंतिम समय तक अपना योगदान दे रहे थे,डा. निशंक ने मंत्री स्व. चंदनराम दास जी के शोक संप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जाती हैं।

सरिता आर्या, विद्यायक नैनीताल

विधायक सरिता आर्य ने कैबिनेट मंत्री श्री चंदन राम दास के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
शोक संदेश में कहा श्री चंदन राम दास जी का निधन पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने समाज में गरीबों, शोषितों, पिछड़ों के लिए और आम आदमी की भलाई के लिए संपूर्ण जीवन कार्य किया। वह एक संघर्षशील नेता थे। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों की आवाज को उठाने और समाधान की ओर ले जाने का कार्य किया। उनका सरल, सहज एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व था। उन्होंने कमजोर व वंचित तबके के हक दिलाने के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

गोविन्द सिंह बिष्ट, पूर्व शिक्षा मंत्री

चन्दन रामदास जी की आकस्मिक मृत्यु राजनैतिक और सामाजिक क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है ! सीधे और सरल व्यक्तित्व के साथ पहाड़ और पहाड़वासियों के लिए उनके संघर्ष को नहीं भुलाया जा सकता है !
परमात्मा उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें !

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page