उत्तराखण्ड
विकास,दुग्ध उत्पादकों के विकास की योजना : नवरात्रि से बाजार में दिखेगा काऊ मिल्क

मुकेश बोरा, अध्यक्ष दुग्ध संघ
लालकुआं:: नैनीताल दुग्ध संघ अब पूरे जनपद में पशु पालकों व दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने जा रहा है, जहां विभाग ने दुग्ध उत्पादन के विकास के लिए नौ करोड़ 71 लाख की धनराशि दी है।जिसका सीधा फायदा दुग्ध उत्पादकों होगा साथ ही दुधारू पशुओं को खरीदने में वित्तीय अड़चनों को दूर करने के लिए पशु पालकों के लिए 56 लाख रुपये जारी किए हैं। इस योजना में दुग्ध समीतियो के माध्यम से इच्छुक पशु पालकों को दुधारू पशुओं को खरीदने के ऋण प्रदान जाने की योजना है।
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने बताया कि नैनीताल जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत 10 करोड़ 27 लाख और राष्ट्रीय डेयरी विकास योजना के तहत सात करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं, जिससे जिले के 30 हजार दुग्ध उत्पादक लाभान्वित हो सकेंगे
दुग्ध संघ आगामी 22 मार्च से शुरू होने वाली नवरात्रि से उपभोगताओं को 25 रुपए में गाय का दूध जोकि 450 एमएल पैकिंग में उपलब्ध कराने जा रहा है, साथ ही शादी समारोह खपत को देखते हुए पांच से 15 लीटर के मटके में घी बाजार उतारने जा रहा।



