देहरादून। उत्तराखंड में फिर से मौसम बदलने जा रहा है। पांच पर्वतीय जिलों में शनिवार को बारिश के आसार हैं। हालांकि तेज हवाओं को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। बारिश से जंगलों की आग से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, पांच मई को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़कर, बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इसके बाद के दो दिन भी कुछ जिलों में एक-दो दौर की बारिश होगी। जबकि आठ मई के बाद बारिश में तेजी के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून में शनिवार को आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि अधिकतम तापमान देहरादून में 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा।