उत्तराखण्ड
मणिपुर हिंसा को देखते हुए पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 16 बच्चों को किया रेस्क्यू : बच्चे बोले थैंक्यू सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार मणिपुर में पढ़ रहे प्रदेश के 16 छात्रों को सरकार द्वारा आज सकुशल वापस उत्तराखण्ड लाया गया जौलीग्रांट ग्रांट एयरपोर्ट पर साढ़े पांच बजे मणिपुर से सभी बच्चे सुरक्षित पहुंचे जहां से सुरक्षा के बीच इनके घरों को रवाना किया गया। मणिपुर में हुई हिंसा को देखते हुए सीएम के निर्देश पर बच्चों को सुरक्षा के तहत सकुशल वापस लाया गया ।जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर डोईवाला के एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने सभी बच्चों का वेलकम किया। वहीं सभी अविभावक अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर गदगद हुए वही पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया !











