उत्तराखण्ड
ऊर्जा संरक्षण जागरूकता पद यात्रा, मेयर जोगेंद्र रौतेला ने किया रैली को रवाना, पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारी रहे मौजूद
ऊर्जा संरक्षण अभियान 2023 के तहत जन जागरूकता पैदल यात्रा आज नगर निगम के फयुलिंग सेंटर से काठगोदाम आनंदी फयुलिंग सेंटर तक निकाली गई,जिसको हल्द्वानी महापौर जोगिंदर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ! इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था,जिसमें बताया गया की प्राकृतिक संसाधनों के रूप में ईंधन आने वाले भविष्य में संकट की ओर इशारा कर रहा है, इसलिए अनावश्यक ईंधन के दुरुपयोग को रोकने, और भविष्य के संकट को नजरअंदाज ना करने के लिए लोगो को जागरूक किया,
उक्त रैली का आयोजन इंडियन ऑयल और भारत पैट्रोलियम द्वारा किया गया जहाँ इंडियन ऑयल के मैनेजर सेल्स शेखर नैनवाल ने बताया की यात्रा का लक्ष्य ऊर्जा संरक्षण – “भारत नेट जीरो की ओर” है जिसका संदेश आज पैदल यात्रा के दौरान जनता तक पहुंचाने की कोशिश की गई, इस यात्रा का उद्देश्य सीमित संसाधनों के रूप में पेट्रोलियम पदार्थों के दुरुपयोग रोकने के किये जागरूकता की ओर एक कदम था!
मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा की इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोल का यह प्रयास सराहनीय कदम है, जो प्राकृतिक संसाधनों और, प्रकृति को शुद्ध रखने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है, इस समय हमें प्रकृति ने जो इधन हमें दिया है उसका उपयोग और दुरूपयोग को समझना जरुरी है , क्योंकि यह प्राकृतिक संसाधन सीमित है, इसका संकट का सामना कभी भी जनमानस को करना ही पड़ेगा !











