उत्तराखण्ड
सूखे नल नहीं, जल चाहिए जल संस्थान मे जनता का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस..
बढ़ती गर्मी के साथ-साथ हल्द्वानी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में इन दिनों पेयजल संकट के चलते लोग परेशान हैं,प्यास बुझाने के लिए लोगो को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है,या पानी के लिए टैंकरो का सहारा लेना पड़ रहा है, वही जल संस्थान के सभी दावे फेल साबित हो रहे है, इस समय रमजान के महीना चल रहा है ऐसे में पानी की सबसे ज्यादा परेशानी मुस्लिम बहुल इलाकों में देखी जा रही है.!
पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत से तंग आकर वार्ड नंबर 13 राजपुरा और 14 जवाहर नगर सहित कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो गई है . पानी नहीं मिलने से स्थानीय लोगों का धैर्य टूट गया जिसके बाद वार्ड 23 के पार्षद ध्रुव कश्यप और वार्ड 14 के पार्षद महेश चंद के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष जल संस्थान कार्यालय पहुंच जमकर प्रदर्शन करते हुए संस्थान के अधिशासी अभियंता का घेराव कर जल्द से जल्द से जल्द अवस्था दुरुस्त करने की मांग के साथ जल संस्थान के जेई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये मौके पर बुलाने पर जेई ने अपना मोबाईल बंद कर दिया जिस पर भीड़ और आक्रोशित हो गई,अधिशासी अभियंता के घेराव और नोकझोंक की सूचना अधिकारियों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से मामले को शांत कराया और जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता और लोगों के बीच जमकर नोकझोंक हुई लोगों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से उनके क्षेत्र में पानी की संकट गहरा गया है जल संस्थान केवल टैंकरों के माध्यम से पानी भेजने का काम कर रहा है जिससे लोगों की पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है यहां तक कि जल संस्थान पेयजल बिल के नाम पर मोटा बिल भी भेज रहा है !
. लोगों का कहना है कि पूरे दिन में एक या दो टैंकर पानी भेजकर जल संस्थान केवल खानापूर्ति कर रहा है. वही अधिशासी अभियंता आर एस विश्वकर्मा का कहना है की कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए.
देखिये जनता प्यासी और तिकोनिया स्थित नहर मे यूँ बर्बाद हो रहा पानी……
हल्द्वानी में दिन-प्रतिदिन जल संकट गहराता जा रहा है लोग पानी के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं वही विभाग अब पानी के लिए जनता की खरी-खोटी सुनने का आदि हो चला है, विभाग की माने तो लगभग सभी ट्यूबवेळ सही काम कर रहे हैं, फिल्टर प्लांट से भी सुचारू रूप से पानी की सप्लाई हो रही है, तो अब सवाल यह उठता है कि पानी पर्याप्त है तो पानी की पूर्ति क्यों नहीं हो पा रही है?
समाधान की ओर देखे तो हल्द्वानी मे सबसे बड़ी समस्या वाटर लीकेज की देखी जा रही है, आपको बता दे की पूरी हल्द्वानी को देखें तो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों लीकेज सामने आ जाएंगे जो विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहे हैं, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण तिकोनिया चौराहे के पास जल संस्थान द्वारा 10 इंच की पाइप लाइन डाली गई है, जिसके द्वारा राजपुरा टनकपुर रोड सहित आदि इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है,यह पाइपलाइन कई महीनों से क्षतिग्रस्त होने के बाद लीकेज हो रही है और इसका पानी सीधे नहर में गिर रहा है विभाग को इसके बाबत पूरी जानकारी है लेकिन इस को दुरुस्त कराने की जहमत अब तक नहीं उठाई गई है नहर के नीचे यह पानी महीनों बह रहा है, और जनता जल संघर्ष करती सड़कों पर दिखाई दे रही है!











