उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में पेट्रोल पंपों का होगा औचक निरिक्षण, हलद्वानी में छह पेट्रोल पंपों में खामियां मिलीं
खाद्यय आपूर्ति विभाग ने आज हल्द्वानी में चल रहे पेट्रोल पंपों में जनता की सुविधाओं को लेकर और औचक निरीक्षण किया, जहां जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने पेट्रोल पंपों में निरक्षण के दौरान पानी, स्वच्छता, महिलाओं और बच्चों के लिए सुविधाओं, फायर मशीन, तथा फर्स्ट एड में रखी जाने वाली दवाइयों के अलावा तकनीकी चीजों पर भी गहनता से जांच की गई,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोबाल ने बताया कि अब तक 6 पंपों में चेकिंग की जा चुकी है, जहां सुविधाओं को लेकर खामियां पाई गई हैं, जिसके लिए पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों को निर्देश देने के साथ नोटिस दिया जा रहा है,ताकि इन खामियों को तुरंत दूर कर दिया जाय ! मनोज डोभाल ने बताया कि अगर अब दूसरी बार निरीक्षण में इन खामियों को दुरुस्त नहीं किया गया. तो उस संस्थान के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी! यह अभियान को पुरे जिले में चलाया जा रहा है!उक्त निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक, रवि सनवाल, लिपिक मीनाक्षी बोरा और मनीष उपरेती मौजूद रहे !











