काशीपुर में जल संस्थान से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बेटे ने तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा के अनुसार मोहल्ला कटोराताल पूर्वी में ओमप्रकाश के मकान के निचले हिस्से में जल संस्थान से सेवानिवृत्त भगवान दास अपनी दूसरी पत्नी सुनीता (45) और उसके बेटे सनी (20) के साथ किराये पर रहता है। उसकी बेटी शिवानी मुंबई में रहती है। बुधवार शाम सुनीता घर में अकेली थी। इसी दौरान भगवान दास बाइक से आया। अचानक घर में शोर-शराबा होने पर जब मकान मालिक के परिजन मौके पर पहुंचे तो भगवान दास अपनी पत्नी सुनीता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर रहा था।
लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाइक छोड़ कर भाग गया। सूचना पर सीओ दीपक सिंह, एसएसआई, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के बेटे सनी ने तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
हत्या के कारणों से की पुलिस जांच कर रही है। बेटे की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। – दीपक सिंह, सीओ
15 दिन पहले ही कटोराताल में किराये पर लिया था कमरा
कटोराताल मोहल्ले में करीब एक पखवाड़े पहले परिवार सहित किराये पर रहने आई सुनीता की निर्मम हत्या से हर कोई स्तब्ध है। मकान मालिक का कहना है कि जब से यह लोग उनके मकान में रह रहे थे, उन्होंने कभी किसी तरह का झगड़ा नहीं सुना और न ही देखा। शांत स्वभाव का भगवानदास ऐसा कदम उठा देगा, उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था।
लोगों के अनुसार मोहल्ला कटोराताल में ओमप्रकाश के मकान में लगभग 15 दिन पहले जल संस्थान से सेवानिवृत्त कर्मी भगवान दास अपनी पत्नी सुनीता और उसके बेटे सनी के साथ रहने आया था। उसकी पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ मोहल्ला ओझान में रहती है। लोगों के अनुसार करीब एक माह पहले भगवानदास की पहली पत्नी के बेटे की मौत हो गई थी। तब वह और सुनीता मोहल्ला ओझान गए थे, जहां उनके साथ परिजनों ने मारपीट की थी। उन्होंने इसकी तहरीर भी दी थी लेकिन मामले में केस दर्ज नहीं हुआ।
2017 में हो गई थी सुनीता के पहले पति की मौत
सुनीता के बेटे सनी ने बताया कि उसके पिता रमेश चंद्र थे और वह लोग पहले मुरादाबाद में रहते थे। वर्ष 2017 में उसके रमेश चंद्र की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज कर ली थी। लगभग चार साल से वह लोग काशीपुर में रह रहे हैं। लगभग 15 दिन पहले ही वह कटोराताल क्षेत्र में किराये के एक मकान में रहने आए थे। आसपास के लोगों के अनुसार मोहल्ले में नया होने के कारण उनका परिवार से अधिक संबंध नहीं था। मकान मालिक के परिजनों का कहना है कि जब से यह लोग उनके मकान में रह रहे थे। तब से उन्होंने कभी किसी तरह के झगड़े को नहीं सुना और न ही देखा। आज उनके घर में अचानक ऐसी घटना हो गई।
अगले महीने होनी थी एक मकान की रजिस्ट्री
सनी के अनुसार उनका मानपुर रोड स्थित प्रभु विहार कॉलोनी में एक मकान का सौदा हुआ था। इसकी अगले महीने रजिस्ट्री कराई जानी थी। बताया कि वह मकान स्वयं की कमाई से ले रहे थे, उसमें भगवान दास का कोई हिस्सा नहीं था। ऐसे में भी प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त को लेकर भी अनबन की आशंका जताई जा रही है।
हत्यारोपी पुलिस ने लिया हिरासत में
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने हत्यारोपी भगवान दास को पुलिस ने कटोराताल क्षेत्र में हिरासत में ले लिया। अभी उससे घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस बृहस्पतिवार को घटनाक्रम का खुलासा कर सकती है। बताया जा रहा है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को रास्ते से पकड़ लिया है।