उत्तराखण्ड
अपना आशियाना टूटता देख रोई महिलाये,तीस मकानो पर पर हुई कार्यवाही..
उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव निवारमंडी में हाई कोर्ट के आदेशों के बाद उपजिलाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण पर गरीब गुरबाओ के मकानो पर चला बुलडोजर वंही अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ।
ये है पूरा मामला..
आपको बता दे की जसपुर के निवारमंडी गांव निवासी एक व्यक़्क्ति द्वारा गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर हाई कोर्ट में पी आई एल डाली गई थी जिसमे हाईकोर्ट के आदेशों के बाद आज अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया वंही पूर्व में जसपुर राजस्व विभाग द्वारा गांव में चिन्हीकरण कर 20 मकानों को नोटिस दिया गया था वंही आज अवैध अतिक्रमण पर प्रसाशन का बुलडोजर चला वंही कार्यवाही के दौरान ग्रामीण अपने आशियाने को टूटता देख रोते बिलखते नजर आए
वंही उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया की हाईकोर्ट ने निवारमंडी गांव में चार खसरों में जितने भी अवैध अतिक्रमण है उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए थे उसी के क्रम में आज कार्यवाही की जा रही है उपजिलाधिकारी जसपुर ने बताया कि लगभग 30 मकान है जो अतिक्रमण की जद में है जिनपर कार्यवाही की जा रही है!












1 Comment