उत्तराखण्ड
मुख्य सचिव एसएस संधू ने किया जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर G 20 सम्मेलन की तैयारियों का निरिक्षण ।डीएम और डीएफओ के साथ तमाम अधिकारी रहे मौजूद।
मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन एसएस संधू ने आज जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण कर व्यस्थाएं देखी इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाए। उन्होंने आने वाले मेहमानों के आवागमन एवं सुरक्षा आदि समस्त व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन के साथ ही जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से जनपद सीमा अन्तर्गत कुरसला बैण्ड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया ।
इस अवसर जिलाधिकारी सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान के साथ तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे











