उत्तराखण्ड
हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर हल्द्वानी के अधिवक्ताओ में ख़ुशी,फैसले का किया स्वागत
उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित होगा। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बावत अवगत कराया है,
केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में राज्य सरकार के प्रस्ताव का जिक्र किया है जिसमे सीएम को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा है की राज्य सरकार उच्च न्यायालय को संचालित करने व बुनियादी ढांचा का निर्माण करन सहित पूरा खर्च वहन करने के लिए उत्तरदायी है। राज्यपाल के परामर्श से उच्च न्यायालय को नैनीताल स्थानांतरित करने के मामले की जांच की गई है। दोनों सांविधानिक प्राधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति दी है।जिसके बाद हल्द्वानी शिफ्ट होने का रास्ता साफ हो गया है हल्द्वानी के अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है, वही इस बाबत अपनी राय व्यक्ति की है,











