उत्तराखण्ड
अंकिता मर्डर मामले मे आई विटनेस के बयान दर्ज, आईविटनेस “कुश” के जेंडर को लेकर दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं के बीच बहस…ये है मुद्दा
अंकिता मर्डर केस मामले में आज कोर्ट में केस से जुड़े महत्वपूर्ण गवाह ” कुश ” के बयान दर्ज किए गए., आपको बता दे की “कुश” रिजॉर्ट में हाउसकीपिंग का काम करता था ! और अंकिता केस में कुश एक आई विटनेस भी है,वहीं कोर्ट में कुश के बयान दर्ज होने के दौरान कुश के जेंडर को लेकर दोनो पक्षो के बीच बहस छिड़ गई जहाँ मुल्जिमों के अधिवक्ता ने आपत्ति जताते हुए कहा की कुश एक लड़की है,और पुलिस ने कुश को लड़का बता कर पेश कर रही है.
तो वहीं मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कहा गया कि गवाह के लिंग से केस का कोई मतलब नही है,ऐसे बहस को जन्म देकर में आरोपियों के वकील की ओर से मामले को उलझाने के कोशिश की जा रही है ।
देखिये अधिवक्ताओ ने क्या कहा…











