उत्तराखण्ड
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे धर्म नगरी हरिद्वार, सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी…….
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। हरिद्वार में अमित शाह के तीन कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उनके दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन समेत तमाम आला अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गृहमंत्री की सुरक्षा में 800 (आठ सौ ) पुलिसकर्मियों के साथ ही 3 कम्पनी पीएसी पैरामिलेट्री फोर्स , और बीडीएस की 3 टीमो की तैनाती की भी की गई है। कल 30 मार्च करीब 12 बजे अमित शाह हरिद्वार पहुंचेंगे। और सबसे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद अमित शाह करीब दो बजे ऋषिकुल मैदान में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे !
सायकालीन पतंजलि योगपीठ में योगगुरु स्वामी रामदेव द्वारा आयोजित सन्यास दीक्षा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। करीब 6 घंटे हरिद्वार में बिताने के बाद अमित शाह जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।













