उत्तराखण्ड
बदलेंगी शहर की सूरत, अतिक्रमण को लेकर एक दिन में दो बड़ी कार्यवाही
हल्द्वानी में 1 दिन में दूसरी बार अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही हुई है, सुबह सहायक नगर आयुक्त ने कालाढूंगी रोड पर जहाँ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लायी गई वही शहर के अंदर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ बाजार क्षेत्र में उतरा और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मय पुलिस बल के साथ बाजार क्षेत्र के अवैध रूप से बनाये गए पक्के और कच्चे निर्माण को तोड़ा गया वही ठेला फल व्यवसायियों जिनके पास वेंडर कार्ड नहीं तो उनका सामान जप्त किया गया आपको बता दें कि हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में पूरे दिन काफी भीड़भाड़ रहती है फल सब्जी विक्रेता व अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर अपनी दुकानें लगाई गई है जिस कारण बाजार में पैदल छोटी गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा क्षेत्र में लगातार चेतावनी जारी की जा रही थी की किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हो तो उसे हटा ले अन्यथा प्रसाधन व्यक्ति और तोड़ने की कार्रवाई अमल में लाएगा दूसरी हल्द्वानी के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है कार्यवाही के दौरान पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण को आज दोबारा देखा गया,..

ठेला फड व्यवसायी को लेकर पंकज उपाध्याय ने कहा यदि फल सब्जी ठेला चलाने वाले व्यक्ति को नगर निगम से वेंडर लायसंस कार्ड बनाना अनिवार्य है ! यदि ऐसे किसी प्रकार के कार्य करने वाले व्यक्ति के पास वेंडर लाइसेंस कार्ड नहीं पाया गया उनका सामान जप्त किया जायगा और साथ ही उन्हें वेंडर कार्ड को अपने पास रखने और बनवाने के लिए कहां गया है ताकि किसी भी कानूनी कार्रवाई से बच सकें,

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहाँ की शहर की सूरत अतिक्रमण की वज़ह से नहीं बिगड़ने दी जायगी आज जिस पर कार्रवाही करते हुए मुख्य बाजार क्षेत्र हल्द्वानी, फल /सब्जियों की मंगल पड़ाव मंडी, ईदगाह रोड पर नगर निगम, नगर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण के विरुद्ध कारवाई की गई है जिसमे 40 से अधिक लोगों के विरुद्ध कारवाई कर सड़क, नाली, फुटपाथ पर कब्जा तोड़ा गया,वही अवैध वेंडर के समान ज़ब्त कर चालान किया गया है ! ईदगाह के सामने नाले पर कब्जा करने वालों को 6 दिन के अंदर नाले से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी जारी की गई. अन्य कई पक्के निर्माण को चिन्हित किया गया है जिन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण तोड़ा जाएगा.!











