उत्तराखण्ड
unn24.Com न्यूज़ पोर्टल को दी शुभकामनायें संगीतकार बी के सामंत ने
बी के सामंत उत्तराखंड लोक संगीत की वो सुन्दर आवाज़ है, जिसे आज एक लोकगायक , एक निर्देशक के रूप में जाना जाता है, बी के सामंत अपनी आवाज़ के द्वारा संगीत प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है,उनके द्वारा गाये ” थल की बाज़ारा,” गाने पर बच्चे से लेकर बूढ़े को थिरकने पर मजबूर कर दिया था, आपको बता दे की, “थल की बाज़ारा गीत सोशल प्लेटफॉर्म पर 50 मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है! इसके अलावा “एजा ओ पहाड़ा ” गीत जिसने उत्तराखंड की संस्कृति और पलायन को लेकर हर प्रवासी उत्तराखंडी लोगो के दिल और और दिमाग में दस्तक दी है,और पलायन से पहाड़ की दयनीय हालत पर सोचने को मजबूर किया है, वर्तमान में बीके सामंत का एक और नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें उत्तराखंड की सभी पर्यटन और तीर्थ स्थलों को एक संगीत का का रूप दिया है, जो इस समय काफ़ी वायरल हो रहा है.
UNN24.COM न्यूज़ पोर्टल के शुभारम्भ पर संगीतकार बी के सामंत ने शुभकामनाएं प्रेषित की है..











