चोरियों को अंजाम देने वाला चोर पकड़ा गया, जेवरात व नकदी बरामद

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस चोर के पास से चोरी का सामान और नकदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी मधुवन बिहार, चौकी ट्रांसपोर्टनगर ने तहरीर देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व करीब 18,000 रूपये की नकदी चोरी कर ली गयी। वहीं कुशीराम पुत्र दीवान राम निवासी जेआरपुरम तल्ली हल्द्वानी मंडी ने बताया कि 18 अप्रैल को उनके घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात व करीब 15,000 रूपये की नकदी चोरी कर ली गयी। पुलिस ने दोनों चोरियों में चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

आज एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एवं अन्य तलाश, आस-पास पूछताछ एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए होंडा बाई पास रोड से आरोपी आबिद पुत्र मौ हुसैन निवासी डांगपुरी थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर को चोरी के सामान साथ गिरफ्तार किया।


उसके पास से पुलिस को दो अंगूठी जेन्ट्स पीली धातु, चार अंगूठी लेडीज पीली धातु, मंगलसूत्र पीली धातु, एक चैन जेन्ट्स मय पैंडल पीली धातु, एक चैन लेडीज मय पैंडल पीली धातु और 10,000 रूपये की नकदी बरामद की। कुल बरामदगी लगभग 3,75,000 का माल बरामद किया। वहीं दूसरे मामले में एक जोड़ी कान के टॉप्स पीली धातु, एक जोड़ी कान के झुमके पीली धातु, दो मांग टीका चैन पीली धातु बरामद किये गये। कुल 1,75,000 का माल बरामद किया। इस दौरान पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का पहले ही आपराधिक रिकार्ड है। उसके खिलाफ पहले से हल्द्वानी और लालकुआं में 18 मामले दर्ज है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तारी टीम करने वाली टीम में प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल, विजय मेहता चौकी प्रभारी मंडी, बबीता चौकी मंडी, इसरार नबी सीसीटीवी सैल और सीपी अरूण राठौर चौकी मंडी शामिल रहे।