देहरादून -(बड़ी खबर) सहायक अध्यापकों के तबादले की तैयारी शुरू

SACHIWALAY

नैनीताल- शिक्षा विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान पर सेवा दे रहे शिक्षकों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। इसके तहत सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम में शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी। विभाग के मंडलीय कार्यालय की ओर से आवेदनों का ब्योरा मांगा जा रहा है।

बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से 14 मार्च 2024 को जारी शासनादेश के क्रम में 15 प्रतिशत सहायक अध्यापक (एलटी) शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाने हैं। इसमें शिक्षकों को दुर्गम से सुगम और सुगम से दुर्गम में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके अलावा अनुरोध की श्रेणियां में भी

शिक्षा विभाग के मंडलीय कार्यालय ने ब्योरा मांगा सुगम से दुर्गम व दुर्गम से सुगम में होगी तैनाती

तबादले किए जाएंगे। इसे लेकर मंडल के छह जिलों से पात्र शिक्षकों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। विभाग में 15 प्रतिशत के अंतर्गत सहायक अध्यापकों को संबंधित स्थान पर नियुक्तियां दी जाएंगी। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास ने बताया कि शासनादेश के क्रम में सहायक अध्यापकों के स्थानांतरण किए जाने हैं। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।