IPL 2024: लखनऊ एक्सप्रेस के मनोज यादव ने कर दिया कमाल, आईपीएल के दो मैच में ही बिखेर दिया जलवा

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह रोमांचक मैच लखनऊ ने 28 रन से जीत लिया। सुपर जायंट्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 182 रन का टारगेट रखा था। हालांकि इसके जवाब में बेंगलुरु 19.4 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं एक बार फिर रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया। 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली थी। लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने उससे भी तेज गेंद डाल अपना तो रिकॉर्ड तोड़ा ही। साथ में आरसीबी के बल्लेबाजों के भी होश उड़ा दिए।

मयंक यादव ने अपनी रफ्तार के दम पर चिन्नास्वामी के मैदान पर जमकर महफिल लूटी। मयंक के आगे बेंगलुरु के धाकड़ बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। मयंक ने अपना पहला शिकार मैक्सवेल को बनाया। मयंक की स्पीड से मैक्सवेल चकमा खा गए और पूरन को आसान सा कैच थमाते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अभी आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर 15 रन और ही लग पाए थे कि मयंक की बेमिसाल गेंद के सामने कैमरून ग्रीन चारों खाने चित हो गए।

आईपीएल डेब्यू मुकाबले में 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्खियों में आए मयंक ने दूसरे ही मैच में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। आरसीबी के खिलाफ मयंक के हाथ से निकली एक गेंद की स्पीड 156.7 किमी प्रति घंटे रही। यह आईपीएल 2024 में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा डाली गई सबसे तेज गेंद भी है।

मयंक की रफ्तार भरी गेंद को मानो ग्रीन के पास कोई जवाब ही नहीं था और उनको क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ा। लखनऊ के युवा गेंदबाज ने अपना तीसरा शिकार सेट बल्लेबाज रजत पाटीदार को बनाया। 4 ओवर के स्पेल में मयंक ने सिर्फ 14 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट अपनी झोली में डाले।