Connect with us

CM Corner

लालकुआं -(बड़ी खबर) एक अरसे बाद आखिरकार बड़ी आबादी को मिला 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

  • लालकुआं – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

लालकुआं – हल्द्वानी के हल्दुचौड़ क्षेत्र में लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। लगभग 8 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की तैनाती की मांग की जा रही थी। 2015 में इस अस्पताल का शिलान्यास हुआ था और 2024 में इसका शुभारंभ हुआ है इस मौके पर लालकुआ को विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है बावजूद इसके अभी वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से इस अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें इमरजेंसी सेवा, बाल रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक, फिजिशियन, लैब टेक्नीशियन सहित 10 पद सृजित है। भविष्य में यहां अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की व्यवस्था भी की जा रही है। जल्द इस अस्पताल को पूर्ण रूप से संचालित किया जा सकेगा। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्वेता भंडारी ने कहा कि अस्पताल में कल से विधिवत रूप से ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो जाएंगे वर्तमान में चार डॉक्टरों के साथ इस अस्पताल की शुरुआत की जा रही है भविष्य में सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ डॉक्टर की संख्या भी बढाई जाएगी।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि जो पौधा उनके द्वारा रोपा गया था आज वृक्ष के रूप में बनकर तैयार हो गया है जो कि अब लोगों को सेवाएं देगा।

More in CM Corner